डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन अमरीका के अगले राष्ट्रपति होंगे. मंगलवार को हुए मतदान में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है.
Read Also Best Mobile Under 15000
बीबीसी के अनुमान के मुताबिक़, अहम माने जा रहे पेंसिल्वेनिया राज्य में जो बाइडन ने बड़ी जीत हासिल कर ली है जिसके बाद व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए ज़रूरी 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के आंकड़े को वो पार कर गए हैं.
बीबीसी का अनुमान उन राज्यों के अनौपचारिक परिणामों पर आधारित है जहां पहले ही वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी है और विस्कॉन्सिन जैसे उन राज्यों पर भी जहां गिनती जारी है.
Must Read आधार PVC कार्ड के लिए कैसे Apply करें | How To Apply PVC Aadhaar Card
इस चुनाव में साल 1900 के बाद सबसे अधिक वोट पड़े हैं.
बाइडन अभी तक 7 करोड़ से अधिक वोट जीत चुके हैं. किसी भी राष्ट्रपति को इससे पहले इतने वोट नहीं मिले.
जो बाइडन ने अपने ट्विटर पर लिखा, "अमेरिका आपने मुझे इस महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है, मेरे लिए ये सम्मान की बात है."
read US President Donald Trump nominated for Nobel Peace Prize
"हमारे लिए आगे का काम मुश्किल है लेकिन मैं आपसे ये वादा कर रहा हूं मैं हर अमेरिकी का राष्ट्रपति रहूंगा - आपने मुझे वोट दिया हो या नहीं. आपने मुझपर जो भरोसा किया है, मैं उस पर खरा उतरूंगा."
इसके साथ ही ट्रंप 1990 के बाद सिर्फ़ एक कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति रहने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं.
इससे पहले ट्रंप ने ख़ुद को ग़लत तरीक़े से विजेता घोषित कर दिया था. उन्होंने वोटों की गिनती में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, लेकिन चुनाव में छेड़छाड़ से जुड़े कोई सबूत वो नहीं दे पाए.
ट्रंप के अभियान ने कई राज्यों में क़ानूनी कार्रवाई के लिए केस भी दाखिल किया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने बाजी मार ली है. डोनाल्ड ट्रंप को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. बाइडेन की जीत का दावा The Associated Press ने किया है. बाइडेन को 273 वोट मिले हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में 214 इलेक्टोरल वोट गए. यह जीत निर्णायक राज्य पेनसिल्वेनिया में बाइडेन के जीत के बाद तय हुई है.
Must Read हाँ, मैंने प्रकृति को ढलते देखा है
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन का व्हाइट हाउस तक का सफर अब मुकाम पर पहुंच चुका है. साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र में उप राष्ट्रपति बनने जा रही हैं. इसे लेकर भारत में भी उत्साह है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.