Sahitya Samagam provides Poems, Education, Technology, Health, News, Facts, Quotes, Jobs, Career, Sarkari Yojana and Stories related articles and News.

UPSC marksheet 2019

UPSC marksheet 2019

UPSC ने 2019 में पास होने वाले अभ्यर्थियों केअंकों को सार्वजनिक रूप से जारी कर दिया है. ये सभी अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सेवा 2019 परीक्षा को अंतिम रूप से मंजूरी पा चुके हैं. 

UPSC marksheet 2019

आयोग ने 4 अगस्त को सिविल सेवा 2019 परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित किए थे. अब पास होने वाले इन उम्मीदवारों के अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देखे जा सकते हैं. इस बार कुल 829 उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा 2019 की परीक्षा पास की है. 

यूपीएससी सिविल सेवा भर्ती परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में आयोजित करता है. इसमें से प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों के लिए आयोजित की जाती है जो एक पात्रता परीक्षा है जबकि लिखित परीक्षा में 1750 अंक और साक्षात्कार में 275 अंक होते हैं. जैसा कि प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाइंग होती है, इसलिए अंतिम मेरिट सूची तैयार करते समय इसके अंकों की गणना नहीं की जाती है. 

बता दें कि यूपीएससी ने उन अभ्यर्थियों की मार्कशीट भी अपलोड कर दी है जो परीक्षा क्लियर नहीं कर पाए थे.  यूपीएससी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा 2019 में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये डाउनलोड की जा सकती है. 

जानें इन टॉपर्स के नंबर  सेकेंड टॉपर जतिन किशोर ने 2025 में से 1063 अंक (52.49%) हासिल किए. उन्होंने साक्षात्कार में 185 अंक और लिखित परीक्षा में 878 अंक हासिल किए. 

प्रतिभा वर्मा जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की और महिला उम्मीदवारों में अव्वल रहीं, उन्होंने 2025 में से 1062 अंक हासिल किए. प्रति‍भा ने साक्षात्कार में 193 अंक और मुख्य परीक्षा में 869 अंक हासिल किए. इस तरह उन्होंने कुल उन्होंने कुल 52.44% अंक प्राप्त किए.

Check 

✔️✔️Link🔗https://upsconline.nic.in/marksheet/csm_nq_marks_2019/login.php 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.