तू हवा है तो कर ले अपने हवाले मुझको Poem By Vishnu saxena | Vishnu Saxena ki Kavita | Vishnu Saxena ki Shayari | Vishnu Saxena Poetry
तू हवा है तो कर ले अपने हवाले मुझको By Vishnu saxena |
तू हवा है तो कर ले अपने हवाले मुझको
इससे पहले कि कोई और बहा ले मुझको
आईना बन के गुज़ारी है ज़िंदगी मैंने
टूट जाऊंगा बिखरने से बचा ले मुझको
प्यास बुझ जाए तो शबनम ख़रीद सकता हूं
ज़ख़्म मिल जाएं तो मरहम ख़रीद सकता हूं
ये मानता हूं मैं दौलत नहीं कमा पाया
मगर तुम्हारा हर एक ग़म ख़रीद सकता हूं
जब भी कहते हो आप हमसे कि अब चलते हैं
हमारी आंख से आंसू नहीं संभलते हैं
अब न कहना कि संग दिल कभी नहीं रोते
जितने दरिया हैं पहाड़ों से ही निकलते हैं
तू जो ख़्वाबों में भी आ जाए तो मेला कर दे
ग़म के मरुथल में भी बरसात का रेला कर दे
याद वो है ही नहीं आए जो तन्हाई में
तेरी याद आए तो मेले में अकेला कर दे
सोचता था कि मैं तुम गिर के संभल जाओगे
रौशनी बन के अंधेरों का निगल जाओगे
न तो मौसम थे न हालात न तारीख़ न दिन
किसे पता थी कि तुम ऐसे बदल जाओगे
जो आज कर गयी घायल वो हवा कौन सी है
जो दर्दे दिल करे सही वो दवा कौन सी है
तुमने इस दिल को गिरफ़्तार आज कर तो लिया
अब ज़रा ये तो बता दो दफ़ा कौन सी है
:- Dr. Vishnu Saxena(विष्णु सक्सेना)
Read Also Unforgettable Love Poem❤️❤️❤️
Must Read हाँ, मैंने प्रकृति को ढलते देखा है कविता
Read Also बेक़सूर कविता
Read Also अन्धकार कविता
तू हवा है तो कर ले अपने हवाले मुझको Poem By Vishnu saxena | Vishnu Saxena ki Kavita | Vishnu Saxena ki Shayari | Vishnu Saxena Poetry
Poem's
,
Poet Dr. Vishnu Saxena
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.