Sahitya Samagam provides Poems, Education, Technology, Health, News, Facts, Quotes, Jobs, Career, Sarkari Yojana and Stories related articles and News.

My Dreams Poem/मेरे सपनें


                                     मेरे सपनें(My Dreams)

My Dreams
मेरे सपनें(My Dreams)

I want to get out of the cage now,
Want to see some dreams in life,
I spread my wings,
I want to fly like free bird.
Want to touch the sky,
Want to live life
I have dreamed,
I want to turn those dreams into reality.
I want to flow like rivers,
I want to cook like a cuckoo,
The trees that know how to fight storms,
I want to be like those trees.
Want to be generous like nature,
Want to be mother's love
I, after fighting challenges
I want to be the essence of my life.
I want the shape of the earth,
I want a world of happiness,
The lamp that erases the darkness,
I want to light that lamp.
Want to follow your path,
I want to move forward continuously,
Even if I have to bear thousands of stumbles,
But I want to get to my destination.
Want to smile on people's lips,
I want knowledge of Vedas,
Away from all the boasting,
I want a path to salvation.

मेरे सपनें(My Dreams)
हिन्दी


मैं अब पिंजरे से निकालना चाहता हूँ,
जीवन में कुछ सपनें देखना चाहता हूँ,
अपने परों को फैला कर मैं,
आजाद परिंदे की तरह उड़ना चाहता हूँ।
आसमान को छूना चाहता हूँ,
जिंदगी को जीना चाहता हूँ,
जो सपने देखा हूं मैं,
उन सपनों को हकीकत में बदलना चाहता हूँ।
नदियों की तरह बहना चाहता हूँ,
कोयल की तरह कूकना चाहता हूँ,
जो वृक्ष तूफानों से लड़ना जानते हैं,
उन वृक्षों सा बनना चाहता हूँ।
प्रकृति की तरह उदार होना चाहता हूँ,
माँ का प्यार होना चाहता हूँ,
चुनौतियों से लड़कर मैं,
अपने जीवन का सार होना चाहता हूँ।
पृथ्वी सा आकार चाहता हूँ,
खुशियों का संसार चाहता हूँ,
जो दीपक अन्धकार को मिटा दे,
उस दीपक सा प्रकाश चाहता हूँ।
अपने पथ पर चलना चाहता हूँ,
निरन्तर आगे बढ़ना चाहता हूँ,
हजारों ठोकरें भले ही सहनी पड़े मुझे,
पर अपनी मंज़िल को पाना चाहता हूँ।
लोगों के होंठों पर मुस्कान चाहता हूँ,
वेदों का ज्ञान चाहता हूँ, 
सारे आडम्बरों से दूर होकर,
मैं मुक्ति का मार्ग चाहता हूँ।

~ शिवम् मिश्रा ~

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.