Sahitya Samagam provides Poems, Education, Technology, Health, News, Facts, Quotes, Jobs, Career, Sarkari Yojana and Stories related articles and News.

GSOMIA, LEMOA, COMCASA and BECA Agreements In Hindi

GSOMIA :-

  • इसका पूरा नाम- General Security Of Military Information Agreement 
  • इस पर 2002 में हस्ताक्षर हुआ था। 
  • इसमें Government Entities के बीच क्लासिफाइड डेटा की शेयरिंग होगी। 
  • हालाँकि इसमें प्राइवेट कंपनी के बीच इस डेटा का शेयर करना शामिल नहीं था; बहरहाल यह मुद्दा पिछले साल (2019) GSOMIA के एक्सटेंशन के रूप में Industrial Security Annex(ISA) पर हस्ताक्षर करके हल कर लिया गया। 

LEMOA :-   

  • इसका पूरा नाम- Logistics Exchange Memorandum Of Agreement है। 
  • इस समझौते पर 2016 में हस्ताक्षर किया गया था। 
  • इस समझौते के तहत दोनों देश एक-दूसरे से लोजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर एवं संसाधनों का प्रयोग कर सकते है। 
  • इसके तहत पहली बार बीते 25 सितम्बर 2020 को यूएस नेवी का एक मेरीटाइम पैड्रॉल एयरक्राफ्ट पोर्ट ब्लेयर पर Refueling के लिए लैंड किया था। 
  • LEMOA के तहत ही भारत के Warship ईंधन भरने के लिए समुद्र में यूएस के नेवी टैंकर का भी प्रयोग करते हैं। 

COMCASA :-

  • इसका पूरा नाम- Communication Compatibility And Security Agreement है। 
  • इसपर 2018 में हस्ताक्षर किये गए थे। 
  • यह एग्रीमेंट 10 वर्ष के लिए वैध है। 
  • इसके तहत दोनों देशों के बीच सुरक्षित कम्युनिकेशन होता है। 
  • इस समझौते के तहत प्राप्त किये गए डेटा को भारत की सहमति के बिना किसी व्यक्ति या एंटिटी को ट्रांसफर या डिस्क्लोस नहीं किया जा सकता है। 

BECA :- पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें BECA Agreement

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.