![]() |
India-US 2+2 Ministerial Dialogue and BECA agreement |
BECA समझौता(BECA Dialogue) क्या है:-
BECA का पूरा नाम Basic Exchange and Cooperation Agreement है। इसे अमेरिका अपने नजदीकी पार्टनर एवं मित्र देशों के साथ मिलिट्री के बीच इंटेरोपोर्टेबिलिटी को बढ़ावा देने एवं High end टेक्नोलॉजी की बिक्री के लिए चार फॉउण्डेशनल एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करता है।
इन्हीं चार समझौतों में से एक है- BECA
यह चौथा फॉउण्डेशनल एग्रीमेंट है जिसपर अभी तक भारत और अमेरिका ने हस्ताक्षर नहीं किए था।अन्य तीन फॉउण्डेशनल एग्रीमेंट्स- GSOMIA, LEMOA और COMCASA हैं जिसपर भारत और अमेरिका पहले से ही हस्ताक्षर कर चुके हैं।
BECA का महत्व एवं भारत को BECA से होने वाले फायदे:-
- इससे दोनों देश रक्षा उद्देश्यों के लिए satellite और अन्य इंटेलिजेंस डेटा शेयर कर सकते हैं।
- इससे अब भारत, अमेरिका के Geospatial Intelligence डेटा का उपयोग कर सकता हैं जिससे भारत के मिसाइल और ड्रोन जैसे हथियारों का Accuracy Level बढ़ेगा।
- अब भारत की Topographical एवं Aeronautical डेटा के साथ-साथ Advanced Products तक भी पहुँच सुनिश्चित हो सकेगी, जिससे भारत के नेविगेशन और टार्गेटिंग में सहायता मिलेगी।
- भारत और अमेरिका के एयरफोर्स के बीच सहयोग में यह एक अहम भूमिका निभाएगा।
- अब अमेरिका LAC पर चीनी सैनिकों की हरकत एवं हथियारों की तैनाती से सम्बंधित डेटा को भी भारत के साथ साझा करेगा।
- दोनों दश Satellite Images और टेलीफोन इंटेरसेप्टस भी साझा करेंगे।
भारत-अमेरिका 2+2 वार्ता या 2+2 मिनिस्ट्रियल डायलॉग ( India - US 2+2 Ministerial Dialogue):-
- इस वार्ता में दोनों देशों के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भाग लेते हैं।
- 2+2 डायलॉग भारत और अमेरिका के बीच उच्चस्तरीय Institutional Mechanism हैं।
- 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डोनाल्ड ट्रम्प के साथ पहली मीटिंग के बाद भारत और अमेरिका के बीच 2+2 डायलॉग की पहल की गयी थी।
- भारत और अमेरिका के बीच पहला 2+2 मिनिस्ट्रियल डायलॉग सितम्बर 2018 में दिल्ली में, दूसरा 2019 में वाशिंगटन डीसी में हुआ था और तीसरा अक्टूबर 2020 को दिल्ली में संपन्न हुआ।
- भारत एवं अमेरिका के बीच 2+2 मिनिस्ट्रियल डायलॉग से पहले India-US Strategic and Commercial Dialogue चल रहा था। इस डायलॉग की शुरुआत 2015 में बराक ओबामा के कार्यकाल में हुई थी। इस डायलॉग में दोनों देशों के विदेश और वाणिज्य मंत्री भाग लेते थे।
इस आर्टिकल से Related महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्न -
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य हैं?
- BECA के तहत दोनों देश रक्षा उद्देश्यों के लिए Satellite और अन्य इंटेलिजेंस डेटा शेयर नहीं कर सकते हैं।
- भारत और अमेरिका चारों फाउंडेशन पर हस्ताक्षर कर चुके है।
- BECA का पूरा नाम Basic Exchange and Commercial Agreement है।
- 2+2 मिनिस्ट्रियल डायलॉग की पहल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की थी।
नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में सही Option Comment करें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।
महत्वपूर्ण लिंक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.