 |
Aadhaar PVC Card
आधार PVC कार्ड के लिए कैसे Apply करें
|
STEP 1: UIDAI की official website पर जाना होगा official website पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click Here
STEP 2: आपको Get Aadhaar Section जाना होगा ,
उसी Get Aadhaar Section में आपको Order Aadhaar PVC Card के नाम से लिंक दिखेगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा। Order Aadhaar PVC Card पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Click Here
STEP 3 : Order Aadhaar PVC Card पर Click करने के बाद एक नया Tab Open होगा जिसमें आपको .
12 digit Aadhaar Number / 16 digit Virtual ID / 28 digit EID .में से किसी भी एक को भरना होगा।
फिर आपसे Enter Security Code पूछा जाएगा जो की वहीं नीचे दिया होगा उसको आपको भर देना है।
फिर आगे उसी में आपसे पूछा जाएगा कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं अगर नहीं लिंक है तो आपको My Mobile number is not registered के side में बने चौकोर खाने पर tick कर देना है। Tick करने के बाद आपको अपना कोई भी Mobile Number Enter करना होगा। अगर आपका mobile number पहले से आधार कार्ड से लिंक है तो आपको My Mobile number is not registered पर Tick करने की जरूरत नहीं है।
फिर आपको Send OTP पर क्लिक कर देना है। Send OTP क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगी, आपको उस OTP को Enter कर देना है।
STEP 4: OTP Enter करने के बाद एक preview Detail आएगा। Preview Detail तभी आएगा जब आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा। अन्यथा preview details नहीं आएगा।
STEP 5: आपको
Make Payment पर क्लिक करना है
STEP 6: Make Payment पर क्लिक करके पर आपसे
Choose a Payment Option पूछा जाएगा आपको दिए options जिससे भी payment करना हो उससे
Payment कर देंना है।
उसके बाद आपका
आधार PVC Card Order हो जाएगा।
और कुछ दिनों में स्पीड पोस्ट या डाक द्वारा आपके आधार कार्ड में दर्ज पते पर पहुंच जाएगा।
आपको एक
SRN No. और
Tracking Link भी message के द्वारा मिलेगी जिससे आप अपने आधार कार्ड का status
भी चेक कर सकते हैं कि कहा पहुंच चुका है।
How To Apply PVC Aadhaar Card
Technology
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.