Sahitya Samagam provides Poems, Education, Technology, Health, News, Facts, Quotes, Jobs, Career, Sarkari Yojana and Stories related articles and News.

एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना | One Nation One Fertilizer Scheme

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में नयी दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा एक देश एक उर्वरक योजना की शुरुआत की गई। 

One Nation One Fertilizer Scheme
एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना

प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना-एक देश- एक उर्वरक 

• इस कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय उर्वरक विभाग द्वारा किया गया।

• उर्वरकों के मानकीकरण,गुणवत्ता व उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गड़ी इस योजना के तहत किसानों को भारत ब्रांड के तहत सस्ते एवं क्वालिटी युक्त यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाएगा। 

• यह योजना सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्र की कंपनियों पर लागू होगी।

• यह योजना देशभर में उर्वरक ब्रांड में एकरुपता को सुनिश्चित करेगी। 

अन्य 

• केंद्रीय उर्वरक विभाग द्वारा अंतरष्ट्रिीय उर्वरक ईपत्रिका(इंडियन-एज) का प्रकाशन किया गया है जिसके तहत राष्ट्रीय एवं अंतरष्ट्रिीय स्तर पर उर्वरकों के मूल्य व उनकी उपलब्धता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ डिजिटल रुप में उपलब्ध होंगी। खाने के तेल की आत्मनिर्भरता के लिए मिशन ऑयल पाम की शुरुआत की गड़ी 

ई-नाम (e-nam) के माध्यम से किसान घर बैठे देश के किसी भी मंडी में अपनी उपज बेच सकते हैं।

Read About ब्रेटन वुड्स समझौता और प्रणाली
Read Also सिंधु घाटी सभ्यता के प्रमुख स्थल | Major sites of Indus Valley Civilization In Hindi

Credit: Drishti IAS

, ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.