Sahitya Samagam provides Poems, Education, Technology, Health, News, Facts, Quotes, Jobs, Career, Sarkari Yojana and Stories related articles and News.

Wikipedia's new 'Universal Code of Conduct' (UCoC)

Wikipedia का नया 'Universal Code of Conduct'

  • ख़बरों में क्यों ?
  • विकिपीडिया की नयी आचार सहिंता 
  • साइबर उत्पीड़न क्या है?
  • इस सन्दर्भ में भारतीय कानून 
  • चुनौतियाँ 
  • आगे की राह 
  • प्रश्न 

ख़बरों में क्यों ?

  • विकिपीडिया ने जारी किया 'यूनिवर्सल कोड ऑफ़ कंडक्ट'
  • गलत सूचनाओं और आपत्तिजनक आर्टिकल पर लगाएगा रोक
  • कोड पारदर्शी और अपनी तरह का पहला दस्तावेज़
  • अपेक्षित और अस्वीकार्य व्यवहार के दिशा-निर्देशों को परिभाषित करेगा 
  • विकिमीडिया फाउंडेशन द्वारा लॉन्च

विकिपीडिया की नयी आचार सहिंता(Code Of Conduct): 

  • लक्ष्य "उत्पीड़न और अस्वीकार्य व्यवहार को परिभाषित करना"
  • 2018 में विकिपीडिया कम्युनिटी के साथ '2030 मूवमेंट स्ट्रैटेजी' नमक परामर्श 
  • इसी परामर्श की सिफारिशों के परिणामस्वरुप कोड को लाया गया
  • एक मानक प्रोटोकॉल और सुसंगत रूप-रेखा लागू करेगा
  • विकिमीडिया परियोजनाओं पर आचरण को बेहतर बनाएगा 
  • उत्पीड़क व नकारात्मक व्यवहार को सम्बोधित करने में कम्युनिटी को सशक्त बनाएगा 

लागू होगी-

  • ऑनलाइन/ऑफलाइन विकिमीडिया प्रोजेक्ट्स में साहियोगकर्ताओं पर 
  • नए/अनुभवी साहियोगकर्ता, प्रोजेक्ट कार्यकर्ता, इवेंट ऑर्गनिज़ेर्स 
  • विकिमीडिया फाउंडेशन में शामिल सभी कर्मचारियों/अधिकारियों पर  

उत्पीड़न में शामिल-

  • किसी भी तरह का अपमान- जातीयता, लैंगिक, धार्मिक, रंग, नस्ल, विकलांगता, आयु, राष्ट्रीयता, राजनीतिक, सांस्कृतिक इत्यादि 
  • किसी भी प्रकार का यौन उत्पीड़न, निजता का उल्लंघन, धमकाना
  • unfair and unjustified reputational harm, hounding
  • बार-बार व्यंग्य या आक्रामकता जो सामूहिक रूप से अपमान करता हो
  • "ट्रोलिंग" जिसमें जानबूझकर उकसाने के लिए भड़काऊ पोस्ट या बात करना 
  • उद्देश्य: कंटेंट में हेर-फेर, गलत सूचनाओं और एब्यूज को रोकना 
  • इसमें पूर्व साइट पर किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को रोकने का कोई सुसंगत तरीका नहीं था 
  • साइट पर आपत्तिजनक व नकारात्मक व्यवहार को प्रतिबंधित करने हेतु वैश्विक मानक बनाएगा 

साइबर उत्पीड़न/ साइबर बुलिंग क्या है?

  • इलेक्ट्रॉनिक साधनों का उपयोग करके धमकाना या उत्पीड़न 
  • तकनीक का उपयोग करने डिजिटल डिवाइस द्वारा किया गया उत्पीड़न
  • इसमें शामिल- सोशल मीडिया, ईमेल, मैसेजेज, चैट, विडिओ आदि 
  • दुर्भावनापूर्ण रूप से इंटरनेट का उपयोग
  • किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाना आदि 

Wikipedia's new 'Universal Code of Conduct' (UCoC)

इस सन्दर्भ में भारतीय कानून

साइबर बुलिंग का उल्लेख न तो सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 में न ही प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेन्स (POSCO) अधिनियम, २०१२ में ही 

आईटी एक्ट की कुछ प्रमुख धाराएं-

  • धारा 65: कंप्यूटर संसाधनों में छेड़छाड़ की कोशिश   
  • धारा 66B: कंप्यूटर या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से चोरी की गई सूचनाओं को गलत तरीके से हासिल करना 
  • धारा 66D: अपनी पहचान छुपाकर कंप्यूटर की मदद से किसी के व्यक्तिगत डाटा तक पहुँच बनाना 
  • धारा 66F: साइबर आतंकवाद 
  • धारा 67A: इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से अश्लील सूचनाओं को प्रकाशित या प्रसारित करना 
  • धारा 67B: इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से ऐसी आपत्तिजनक सामग्री का प्रकाशन या प्रसारण, जिसमें को अश्लील अवस्था में दिखाया गया हो

IPC की कुछ प्रमुख धाराएं-

  • धारा 499: मानहानि 
  • धारा 509: शब्द, अंगविक्षेप या कार्य जो कशी स्त्री की लज्जा का अनादर करने के लिए आशयित है

चुनौतियाँ

  • स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर नए मानकों को लागू करना 
  • छोटा परिवार और बच्चों का अकेलापन 
  • इंटरनेट तक आसान पहुँच 
  • प्रभावी कानूनों का अभाव 

आगे की राह 

  • नए मानकों के कार्यान्वयन के मूल्यांकन की आवश्यकता 
  • परिवार के अधिक ध्यान की आवश्यकता 
  • सामाजिक लगाव बढाकर 
  • बच्चों में जागरूकता का प्रसार 
  • प्रभावी कानूनों की आवश्यकता 

अभ्यास प्रश्न:-

"सोशल मीडिया के दौर में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियां और फेक न्यूज़ की घटनाएं एक मजबूत कानून और आचार संहिता की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं।" विकिपीडिया द्वारा हाल ही में जारी 'यूनिवर्सल कोड ऑफ़ कंडक्ट' के सन्दर्भ में इस कथन पर चर्चा कीजिये।

Other Links:

, ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.