बहुत कुछ और भी है इस जहां में, ये दुनिया महज़ ग़म ही ग़म नहीं है - मजाज़ लखनवी
जुनून-ए-शौक़ अब भी कम नहीं है
मगर वो आज भी बरहम नहीं है
बहुत मुश्किल है दुनिया का सँवरना
तिरी ज़ुल्फ़ों का पेच-ओ-ख़म नहीं है
बहुत कुछ और भी है इस जहाँ में
ये दुनिया महज़ ग़म ही ग़म नहीं है
तक़ाज़े क्यूँ करूँ पैहम न साक़ी
किसे याँ फ़िक्र-ए-बेश-ओ-कम नहीं है
उधर मश्कूक है मेरी सदाक़त
इधर भी बद-गुमानी कम नहीं है
मिरी बर्बादियों का हम-नशीनो
तुम्हें क्या ख़ुद मुझे भी ग़म नहीं है
अभी बज़्म-ए-तरब से क्या उठूँ मैं
अभी तो आँख भी पुर-नम नहीं है
ब-ईं सैल-ए-ग़म ओ सैल-ए-हवादिस
मिरा सर है कि अब भी ख़म नहीं है
'मजाज़' इक बादा-कश तो है यक़ीनन
जो हम सुनते थे वो आलम नहीं है
बहुत कुछ और भी है इस जहां में, ये दुनिया महज़ ग़म ही ग़म नहीं है - मजाज़ लखनवी
मजाज़ की नज़्में। मजाज़ लखनवी की गजलें। मजाज़ लखनवी - कविता कोश। मजाज़ लखनवी के शेर
Read Also Unforgettable Love Poem❤️❤️❤️
Must Read हाँ, मैंने प्रकृति को ढलते देखा है कविता
Read Also तू हवा है तो कर ले अपने हवाले मुझको Poem By Vishnu saxena कविता
Read Also हमें कुछ पता नहीं है हम क्यूं बहक रहे हैं Poem By Vishnu saxena कविता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.